96 साल की सबसे बुजुर्ग एशियाई मॉडल

2019-09-19 119

हॉन्गकॉन्ग. एलिस पैंग एशिया की सबसे उम्रदराज मॉडल बन गईं हैं। मॉडलिंग इंडस्ट्री में बुधवार को उन्हें सबसे सीनियर मॉडल के रूप में मान्यता मिली। इससे पहले जापान की नाओया कुडो (84) और चीन के मॉडल वांग डेशन (84) सबसे ज्यादा उम्र के मॉडल थे। 



 



96 साल की एलिस कहती हैं कि मुझे अच्छी ड्रेसेज पहनने का शौक रहा है।मगर कभी सोचा नहीं था कि मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखूंगी। एलिस इसका क्रेडिट अपनी पोती को देती हैं। वे बताती हैं कि उसने 65 उम्र की मॉडल्स का विज्ञापन देखा और मेरी फोटो भेज दी। मेरा चयन हो गया। इसके बाद मॉडलिंग का सिलसिला शुरू हो गया।

Videos similaires